गुजरात दौरा: आज ‘गौरव महासम्मेलन’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, शाह भी होंगे साथ
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अपने गुजरात दौरे की जानकारी दी है। जहां वे ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ को संबोधित करेंगे, जिसका आयोजन बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा के समाप्त होने के मौके पर कर रही है।
इस महासम्मेलन के लिए पीएम मोदी ने सभी से आशीर्वाद देने के लिए कहा। साथ ही बोले वो इसके लिए गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर जा रहे हैं।
पीएम ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ को संबोधित करेंगे, जिसका आयोजन बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा के समाप्त होने के मौके पर कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
पूरी ताकत दिखा रही बीजेपी
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का अभी ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि दिसंबर में ही चुनाव होंगे। पिछले 22 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है।
इस महासम्मेलन के लिए पूरे गुजरात में जगह-जगह पर झंडे-बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं। बीजेपी की तरफ से एक नारा भी दिया गया है- ‘हू छु विकास, हू छु गुजरात’ (मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं)।
चीनी शराब कंपनी ने किया सैन फ्रांसिस्को सरकार के साथ समझौता
वैज्ञानिकों को मिली कल्पना को साकार करने वाली कड़ी, अब इंसानी शरीर होगा ‘इनविजिबिल’