
हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले श्रीगणेश जी की पूजा की जाती है. बुधवार को गणेश जी का दिन कहा गया है. इस दिन गणपति की पूजा करने से घर में सुख-शांति और मन्नतें पूरी होती हैं. बुधवार के दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है. बुद्ध ग्रह जनित दोष दूर होते हैं और सभी तरह की परेशानियां दूर होती हैं.
बुधवार के स्वामी बुध ग्रह हैं जो बुद्धि के कारक भी माने जाते हैं. इस श्री गणेश की मोदक का भोग लगाकर पूजा करने से बुद्धि बढ़ती है और साथ ही सुख-सफलता बनी रहती है.
श्रीगणेश को सिंदूर, चंदन, यज्ञोपवीत, दूर्वा, लड्डू या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद धूप और दीप जलाकर आरती करें.
इस मंत्र का करें जाप
प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्।
तं तुन्दिलं द्विरसनाधिपयज्ञसूत्रं पुत्रं विलासचतुरं शिवयो: शिवाय।।
प्रातर्भजाम्यभयदं खलु भक्तशोकदावानलं गणविभुं वरकुञ्जरास्यम्।
अज्ञानकाननविनाशनहव्यवाहमुत्साहवर्धनमहं सुतमीश्वरस्य।।
अर्थ
मैं ऐसे देवता का पूजन करता हूं, जिनकी पूजा स्वयं ब्रह्मदेव करते हैं. ऐसे देवता, जो मनोरथ सिद्धि करने वाले हैं, भय दूर करने वाले हैं, शोक का नाश करने वाले हैं, गुणों के नायक हैं, गजमुख हैं, अज्ञान का नाश करने वाले हैं. मैं शिव पुत्र श्री गणेश का सुख-सफलता की कामना से भजन, पूजन और स्मरण करता हूं.
इन सरल उपायों से दूर होंगी परेशानियां
बुधवार के दिन घर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना करने से समस्त प्रकार की तंत्र शक्ति का नाश होता है.
धन प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन श्री गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाएं. थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें.
परिवार में कलह क्लेश हो तो बुधवार को दूर्वा के गणेश जी की प्रतिकात्मक मूर्ति बनवाएं. इसे घर के मंदिर में स्थापित करें और प्रतिदिन इसकी विधि-विधान से पूजा करें.
घर के मुख्य दरवाजे पर गणेशजी की प्रतिमा लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. कोई भी नेगेटिव शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती है.
बुधवार के दिन किसी हाथी को हरा चारा खिलाएं.
गणेश मंदिर जाकर भगवान श्रीगणेश से परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें.
दूर्वा यानी दूब यह एक तरह की घास होती है, जो गणेश पूजन में प्रयोग होती है.