‘फ्लाइंग सिख’ ने किया अपने मोम के पुतले का अनावरण, भावुक होकर कही बड़ी बात

फ्लाइंग सिखचंडीगढ़। ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में दिसम्बर से खुलने वाले मैडम तुसाद संग्रहालय में रखे जाने वाले अपने मोम के पुतले का अनावरण किया। इस दिग्गज धावक का मोम का पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय के खेल जोन में देखा जा सकेगा। यहां उनके अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ियों के मोम के पुतले होंगे।

मनीष पांडे ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को नसीहत, कहा- जीत के लिए…

मैडम तुसाद संग्राहलय के प्रवक्ता ने यहां कहा, “यह पुतला यहां आने वाले लोगों को 1958 के पलों को दोबारा जीने का मौका देगा, जब उन्होंने (मिल्खा सिंह) अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था।”

उन्होंने बताया, “मिल्खा का पुतला 300 नापों और फोटो के द्वारा मैडम तुसाद के बेहद योग्य कलाकारों द्वारा बनाया गया है। यह पुतला उनके दौड़ने के पोज में है। यह पोज राष्ट्रमंडल खेल-1958 में जीत की है। इसे देखने वाले काफी प्रसन्न होंगे और उस गर्व के पल में चले जाएंगे।”

सानिया ने खोले अपने निजी जीवन के कुछ अनसुने राज, कहा- पति शोएब के साथ…

मिल्खा ने इस मौके पर कहा, “मैं इस सम्मान को पा कर काफी खुश हूं। अपना पुतला दिल्ली में महान खिलाड़ियों के साथ देखना मेरे लिए गर्व की बात होगी।”

उन्होंने कहा, “मैं मैडम तुसाद संग्रहालय को इस सृजन के लिए धन्यवाद देता हूं और उनके प्रयास का सम्मान करता हूं।”

हार्दिक की परियों के आगे नकमस्तक हुए द्रविड़, कही बड़ी बात

लंदन से शुरू हुए मैडम तुसाद संग्रहालय के कई देशों में केंद्र हैं।

LIVE TV