SBI नहीं खत्म करेगा मिनिमम बैलेंस चार्ज, पर इन खातों के लिए दी पूरी छूट  

SBIनई दिल्ली। SBI ने एक बार फिर सोमवार को बचत खातों पर लगने वाले मिनिमम बैलेंस को लेकर सब साफ कर दिया है। मिनिमम बैलेंस को लेकर पूरी तरह से राहत नहीं दी गई है। लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए मेट्रो और शहरी भागों के लिए छूट के तौर पर बदल दिया गया है। पर कुछ खाता धारकों को इस चार्ज से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है।

एसबीआई मेट्रो और शहरी क्षेत्र में बचत खातों में मिनिमम बैलेंस न रख पाने की स्थिति में कुछ चार्जेस की कटौती करता है। पहले यह चार्ज 5000 रुपए था, जिसे बाद मे इन क्षेत्रों के लिए घटाकर 3000 रुपए किया गया।

छूट के हकदार : एसबीआई ने पेंशनभोगियों, पहला कदम पहली उड़ान खातों और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्ज से छूट दी है।

मिनिमम बैलेंस न मेंटेंन कर पाने पर कोई चार्ज नहीं भरना चाहते हैं तो एसबीआई आपको अपना सेविंग्स अकाउंट कनवर्ट करने का ऑप्शन दे रहा है। जानिए कौन से अकाउंट में आप कनवर्ट कर सकते हैं…

बेसिक सेविंग्स डिपोजिट अकांउट : आप एसबीआई के बेसिक सेविंग्स डिपोजिट अकाउंट के साथ एक नॉर्मल सेविंग्स अकाउंट की तरह ही सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ आपको रूपे डेबिट कार्ड मिलता है, जिस पर आपको किसी भी तरह का एनुअल चार्ज नहीं भरना पड़ता है।

जनधन खाता : इसमें भी आपको मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं है। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसके साथ आपको 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।

SBI

स्मॉल अकाउंट : अगर आपके पास सेविंग्स अकांउट खुलवाने के लिए जरूरी केवाईसी नहीं है, तो एसबीआई का स्मॉल अकाउंट आपके लिए है। यहां आपको न्यूनतम डॉक्युमेंट्स के साथ अकांउट खोलने का मौका मिलता है। इसमें भी आपको मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

सैलरी अकाउंट : एसबीआई सैलरी अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त नहीं होती। हालांकि ये अकाउंट्स ज्यादातर कंपनियों की तरफ से उनके इम्प्लॉई के लिए खुलवाए जाते हैं।

LIVE TV