अब व्हाट्सएप से मम्मी-पापा तक नहीं पहुँचेगा “वो” वाला मैसेज

वॉट्सऐप यूज़र्सनई दिल्ली। यूज़र्स को मजेदार एक्सपीरियंस देने के लिए वॉट्सऐप हर बार कुछ नए अपडेट लेकर आता है, जो कि पसंद भी काफी ज्यादा किये जाते हैं। लेकिन इस बार वॉट्सऐप एक ऐसा अपडेट लेकर आया है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। दरअसल वॉट्सऐप जल्द ही एंड्राइड और iOS पर रिकॉल बटन लाने वाला है जिससे ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ का आप्शन शो होने लगेगा।

“Oops ! Sorry Dad”… सेल्फी भेजने के बाद ये न कहना पड़े…

बता दें कि इस बटन के आने के बाद यूज़र्स गलती से भेजे गए हर मेसेज या डॉक्युमेंट को रिसीवर तक पहुंचने से पहले डिलीट कर सकेंगे। लेकिन कोई भी मेसेज डिलीट करने के लिए यूज़र्स को सिर्फ पांच मिनट ही मिलेंगे।

जल्द ही लांच होने वाला है वॉट्सऐप का ‘कॉल बैक’ फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए

इसके अलावा वॉट्सऐप भेजे जा चुके मेसेजों को एडिट करने वाला फीचर भी टेस्ट कर रहा है, जिसे जल्द ही यूज़र्स के लिए तैयार माना जा सकता है। एक खबर के अनुसार यह फीचर भी एंड्राइड और iOS पर लांच किया जाना है।

रिपोर्ट : आपकी प्राइवेसी नहीं बचा सकता वॉट्सऐप!

गौरतलब है कि वॉट्सऐप को दुनियाभर में 120 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्हें ये फीचर बड़ा ही पसंद आने वाला है।

वीडियो :-

LIVE TV