तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं ने किया शरीयत का समर्थन

मुस्लिम महिलाओंभोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में सोमवार को जमा हुईं मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि उन्हें तीन तलाक के मसले पर किसी की दखल बर्दाश्त नहीं है, उनके उलेमा, मौलवी जो तय करेंगे और शरीयत के मुताबिक जो तय होगा, उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने इस समर्थन में संकल्पपत्र भरवाने का अभियान भी शुरू कर दिया है।

इससे पहले, रविवार को मुस्लिम पर्सन लॉ बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ द्वारा तीन तलाक को लेकर दिए गए फैसले की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया। साथ ही सरकार पर मुस्लिम धर्म पर हमले का आरोप लगाया गया। अगले दिन सोमवार को इकबाल मैदान में बोर्ड की महिला इकाई ने सम्मेलन का आयोजन किया।

बलात्कारी बाबा की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों ने किया बड़ा खुलासा, हकीकत जानकार उड़ जाएंगे होश

सम्मेलन में बोर्ड की सदस्य असमा जेहरा भी शामिल हुईं। इस मौके पर शहर के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं शरीयत पर कायम रहेंगी और इस पर कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने शरीयत में महिलाओं को दिए गए दर्जे का भी जिक्र किया और कहा कि इस्लाम के मुताबिक ही निकाह होना चाहिए।

सम्मेलन में हिस्सा लेने आईं महिलाओं ने संवाददाताओं से कहा कि वे अपनी जिंदगी से खुश हैं, वे शरीयत के मुताबिक चलना चाहती हैं, कुछ गिनती की महिलाओं के आधार पर कोई फैसला नहीं हो सकता।

खुला जिन्ना का बड़ा राज, नापक मंसूबो के चलते करवा दिया भारत-पाकिस्तान का बंटवारा

उन्होंने कहा, “हमारे मौलवी, काजी समाज की महिलाओं की जिंदगी के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से सोचते हैं, उनका फैसला हमारे हक में होता है, जो हमें मंजूर है।”

महिलाओं ने कहा कि देश में भ्रम फैलाया जा रहा है, इसीलिए महिलाओं के अधिकार और उनकी राय के बारे में संकल्पपत्र भरवाने का अभियान शुरू किया गया है। सभी मुस्लिम महिलाएं इस संकल्पपत्र को भर रही हैं और चाहती हैं कि उनके धार्मिक और निजी मामलों में किसी की दखल न हो।

LIVE TV