
नई दिल्ली। चार राज्यों में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में से तीन के नतीजे आ चुके हैं। दिल्ली की बवाना सीट पर आप का कब्जा हुआ। वहीं गोवा की दोनों सीटों पर भगवा ने बाजी मार ली। जीत की घोषणा के बाद एक दूसरे को बधाईयां दी जाने लगीं। पर आप नेता जीत की घोषणा से पहले ही एक दूसरे को बधाइयां देने में जुट गए थे। इसी दौरान कुमार विश्वास के एक ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने उनकी खिंचाई भी कर दी। यूजर प्रिया एस कृष्णा ने लिखा, “तो आज गोवा में ईवीएम हैक हो गया और बवाना में लोकतंत्र जीत गया।”
बता दें गोवा के पणजी और वालपोई में हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली। पणजी सीट से पर्रिकर 4803 वोट से जीते। उन्होंने कांग्रेस के गिरीश चोडंकर को हराया।
बिहार में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 9 की मौत
वहीं वालपोई से भी बीजेपी के विश्वजीत राणे जीत गए है। इसके अलावा दिल्ली की बवाना सीट पर आप की बड़ी जीत हुई है। आप के उम्मीदवार रामचंद्र 24052 वोट से जीते हैं।
वहीं आंध्र प्रदेश के नांदयाल विधानसभा सीट की दावेदारी के लिए मतगणना अभी जारी है। इस सीट से टीडीपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हार की जिम्मेदारी लेता हूं। जीत सबकी होती हैं, लेकिन हार की जिम्मेदारी सिर्फ कैप्टन की होती है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई। अब वो ईवीएम को दोष देना बंद करें और आगे बढ़ें। इस हार की समीक्षा की जाएगी। बहुत सी छोटी-छोटी गलतियां हुई हैं। उनको दूर किया जाएगा।
गोवा उपचुनाव : भाजपा ने दोनों सीटें जीतीं
मनोज तिवारी ने कहा कि ये सीट आम आदमी पार्टी के पास थी वो अपनी सीट को बचाने में कामयाब रहे।
उन्होंने कहा, “आप विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे, हमने उनको ही टिकट दिया था। हमसे गलतियां हुई हैं, हम इस हार से सीखेंगे।”
देखें वीडियो :-