सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का मोशन पोस्टर लॉन्च
मुंबई। सारा अली खान लंबे समय से बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं। फिल्म केदारनाथ से डेब्यू कर रही सारा की फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है। सारा की फिल्म केदारनाथ का मोशन पोस्टर लॉन्च हो गया है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 11 का प्रोमो रिलीज, पड़ोसी फोड़ेंगे बम फटाके
फिल्म केदारनाथ के मोशन पोस्टर को सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मोशन पोस्टर शेयर कर सुशांत ने जानकारी दी है कि फिल्म का फर्स्ट लुक जल्द ही लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: कंगना की फिल्म सिमरन का नया गाना ‘पिंजरा’ लॉन्च
फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत लीड किरदार में नजर आएंगे। यह रोमांटिक फिल्म है। मोशन पोस्टर में त्रिशूल नजर आया है। साथ ही उसपर ‘लव इज पिलग्रिमेज’ लिखा हुआ है।
फिल्म ‘केदारनाथ’ का डायरेक्शन अभिशेक कपूर ने किया है। अभीतक फिल्म की रिलीज डेट और स्टार्स के फर्स्ट लुक को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
Love is a pilgrimage! #KedarnathMotionPoster: https://t.co/vPIngqKXlb First look coming soon! #SaraAliKhan @Abhishekapoor @kriarj
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) August 19, 2017