मेगास्टार अमिताभ स्वच्छ भारत अभियान पर तैयार कर रहे वीडियो
मुंबई | मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह इन दिनों जारी एक समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और ब्राजील में भारतीय महावाणिज्यदूत के लिए एक वीडियो पर काम कर रहे हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, “भारत में इस समय चल रहे एक समारोह को लेकर स्वच्छ भारत अभियान और ब्राजील में भारत के महावाणिज्यदूत के लिए वीडियो बाइट्स तैयार कर रहा हूं।”
अमिताभ ने लिखा, “स्वच्छ भारत अभियान पर लेख या देश में स्वच्छता के मुद्दों पर दो-तीन मिनट की लघु फिल्में आमंत्रित हैं..इनाम और उपहार दिए जाएंगे।”
यह भी पढ़ें : घायल टॉम क्रूज नहीं कर पा रहे एक्शन, रुकी ‘मिशन : इम्पॉसिबल 6’ की शूटिंग
अमिताभ का मानना है कि सूचना प्रौद्योगिकी के कारण रचनात्मक कार्य करना आसान हो गया है।
बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिवंगत अभिनेता ओमपुरी और गुरिंदर चड्ढा निर्देशित फिल्म ‘पार्टिशन : 1947’ के बारे में भी लिखा।
फिल्म शुक्रवार को भारत में रिलीज की जाएगी।
‘पार्टिशन : 1947’ इस साल की शुरुआत में भारत से बाहर ‘वायसरॉइज हाउस’ के नाम से रिलीज हुई, जो भारत और पाकिस्तान के विभाजन की कहानी है। इसमें हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, डेन्जिल स्मिथ आदि कलाकार हैं।