
बगदाद। सीरिया सीमा पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में इराक सरकार द्वारा समर्थित शिया अर्धसैनिक बल ‘अल हश्द अल शाबी’ के 40 लड़ाकों की मौत हो गई। शिया अर्धसैनिक बल ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए चेतावनी दी है कि हमला करने वाले सजा से बच नहीं पाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शिया अर्धसैनिक बल की ओर से जारी वक्तव्य के हवाले से कहा है कि अमेरिकी बलों ने सोमवार सुबह सीरिया की सीमा से लगे अकाशात इलाके में सैयद अल शुहादा सुरक्षा चौकी पर भारी बमबारी की।
वक्तव्य में कहा गया है कि वे इस हमले के परिणाम के लिए अमेरिकी बलों को जिम्मेदार मानते हैं।
राज्यसभा की 10 सीटों पर आज वोटिंग, गुजरात में चाणक्य से चाणक्य की जंग
शिया अर्धसैनिक बल ने इराक सरकार से हमले की जांच कराने की मांग की है और सीरिया से लगी सीमा की सुरक्षा का अनुरोध किया है, ताकि अमेरिका अपना दुर्भावनापूर्ण एजेंडा लागू करने के लिए इस सीमा का इस्तेमाल न कर सके।
स्थानीय मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि पश्चिमी इराक में सुरक्षा चौकियों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों में करीब 30 लोग घायल हुए हैं।
गुजरात राज्यसभा चुनाव : कानूनी अड़चन के कारण रुकी मतगणना
उल्लेखनीय है कि इराकी सुरक्षा बल, जिसमें हश्द शाबी और सुन्नी कबायली लड़ाके शामिल हैं, मोसुल से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आईएस के कब्जे वाले ताल अफार को आजाद कराने की तैयारी में जुटा हुआ है।
https://youtu.be/lEqWZnkRTO0