डेविड बेकहम ने सोशल मीडिया पर दी नानी पेगी को श्रद्धांजलि

फुटबॉलर डेविड बेकहमलंदन पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम ने अपनी दिवंगत नानी पेगी को श्रद्धांजलि दी है। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, गायिका से डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम के पति डेविड ने सोमवार को अपनी दिवंगत नानी की याद में एक प्यारा सा संदेश लिखा, जिनका नवंबर 2013 में 83 साल की उम्र में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: मजेदार कैपशन के साथ लॉन्‍च हुआ बेरेली की बर्फी का नया पोस्‍टर

डेविड ने ट्विटर पर पेगी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज मेरी नानी का जन्मदिन होता। वह हम सबके लिए कई मायनों में खास थीं।”

यह भी पढ़ें:  कंगना की फिल्म ‘सिमरन’ का नया पोस्टर लॉन्च

उन्होंने लिखा, “एक ऐसी शख्स जिन्होंने अपने परिवार को बहुत प्यार दिया। वह उन मजबूत महिलाओं में से एक थीं, जिन्हें मैं जानता हूं.. आप हमें याद आती हैं।”

 

 

LIVE TV