नहीं चला ‘डीजे वाले बाबू’ तो भाग चले 20 बाल बंदी

मेरठ| जिले के राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में किशोरों के जम कर उत्पात मचाने और 25 किशोरों के दीवार कूद कर फरार हो जाने की मिली है| इस पूरे घटनाक्रम की मुख्य वजह टीवी को हटाया जाना और जेल में डीजे की मांग का न पूरा होना बताया जा रहा है| पुलिस ने पांच किशोरों को तो पकड़ लिया है लेकिन 20 अब भी फरार हैं|

जेल में डीजे

जेल में डीजे को ले कर हुआ हंगामा

खबर के मुताबिक नौचंदी के सूरजकुंड स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में 61 किशोर हैं| इनमें से कल एक किशोर का बर्थडे था, जिसके लिए सभी ने डीजे की मांग की थी| लेकिन जब उनकी इस मांग को नहीं पूरा किया गया तो गुस्साए किशोरों ने गैस सिलेंडर से बिल्डिंग उड़ाने की धमकी देते हुए हंगामा शुरू कर दिया|

किशोरों ने जेल के कर्मचारियों और अधिकारियों पर पथराव शुरू कर दिया| हालात बेकाबू होते देख सभी अफसरों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई| आखिर में पुलिस को किशोरों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े|

मामले की गंभीरता को समझते हुए रात में ही डीएम और एसएसीपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए| उन्होंने किसी तरह मामले को संभाला अधिकारीयों को लापरवाही बरतने के लिए कड़ी फटकार लगाई|

इस बीच फरार किशोरों को वापस पकड़ कर लाने के लिए पुलिस की फैंटम टीम ने खोज-बीन शुरू कर दी है| शहर के सभी थानों को किशोरों की फरारी की सूचना भेज दी गयी है|

LIVE TV