जाममुक्त करने के लिए कैंट बोर्ड ने आज से नियम लागू कर दिया है

मेरठ : मेरठ कैंट में वेस्ट एंड रोड को जाममुक्त करने के लिए कैंट बोर्ड ने आज से नियम लागू कर दिया है। आज सुबह 6:45 से 7:45 के बीच बैरियर लगाकर बडे वाहनों को जाने से रोक दिया गया। स्कूली बच्चें वाहनों से उतरकर पैदल चलकर स्कूल तक पहुंचे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस नदाराद रही, जिसके चलते कुछ चार पहिया वाहनों ने नियम को तोडकर वेस्ट एंड रोड पर अपनी गाडी दौडायी।

LIVE TV