अमिताभ-संजीव कुमार की लीड एक्ट्रेस का हुआ निधन, कई हिट फिल्मों में आईं नजर
मुंबई। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ में मुख्य किरदार निभा चुकी सुमिता सान्याल का निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में सुमिता सान्याल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इनके निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है।
सुमिता ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स और नामी डायरेक्टर्स के साथ काम किया था। बॉलीवुड में सुमिता ‘आनंद’, ‘आर्शीवाद’, ‘गुड्डी’ और ‘मेरे अपने’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के अलावा सुमिता दिलीप कुमार के साथ भी काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने गुरु पूर्णिमा पर लिया पायलट बाबा का आशीर्वाद
हिंदी के अलावा सुमिता ने बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 40 से बंगाली फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखाया था। दिलीप कुमार के अपोजिट सुमिता बंगाली फिल्म ‘सगीना महतो’ में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: कंगना रानौत की ‘मां’ को हुई दो साल की जेल
9 अक्टूबर 1945 में दार्जिलिंग में जन्मी सुमिता का असली नाम मुजुला सान्याल था। फिल्मों में आने के बाद इनका नाम बदल दिया गया था। सबसे पहले डायरेक्टर विभूति लाहा ने उनका नाम सुचौरिता रखा था।
साल 1960 में फिल्म खोका बाबुर प्रत्यबर्तन से इनका नाम फिर बदलकर सुमिता रख दिया गया था। इस बार उनका नाम डायरेक्टर कनक मुखोपाध्याय ने बदला था।
साल 1968 में ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट फिल्म ‘आर्शीवाद’ में सुमिता संजीव कुमार के अपोजिट नजर आई थीं।
आगे चलकर सुमिता ने फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से शादी की थी। उनसे उनका एक बेटा है।
वीडियो सोर्स: फिल्मी गाने
https://youtu.be/IO3D-JfItCU?t=11