#IPL-9: पुणे सुपरजायंट्स को लगा दूसरा झटका,ड्यूप्लेसी IPL से बाहर

Faf-du-Plessis_5722eadc4f01aएजेंसी/ नई दिल्ली : पुणे सुपरजायंट्स को एक और बड़ा झटका लगा है केविन पीटरसन के बाद अब टीम का एक और बल्लेबाज चोट के चलते IPL-9 से बाहर हो गए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज फ़ाफ़ ड्यूप्लेसी ने ट्विटर के जरिए उंगली में चोट की खबर देते हुए कहा कि वे अब इससे आगे IPL-9 में नहीं खेल सकेंगे.

गौरतलब है कि टीम से पहले ही पीटरसन चोट के चलते बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम ने उस्मान ख्वाजा को शामिल किया है.

ड्यूप्लेसी ने इस सीज़न में पुणे के लिए 6 मैचों में 206 रन 34.33 के औसत से बनाए और वे रनों के मामले में अपनी टीम में रहाणे के बाद दूसरे स्थान पर हैं.ड्यूप्लेसी ने गुजरात और पंजाब के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक भी जड़े थे.

ड्यूप्लेसी ने ट्वीट कर बताया कि वे अगले 6 हफ़्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसा होने की स्थिति में उनके दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्राई सीरीज़ में हिस्सा लेना भी मुश्किल होगा. 3 जून से शुरू हो रही इस ट्राई सीरीज़ में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया और मेजबान वेस्टइंडीज़ से भिड़ना है .

LIVE TV