66.52 के स्तर पर खुला रुपया

rupee-value_55efb5e57a4bcएजेंसी/ बुधवार के कारोबारी सत्र में एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बिना बदलाव के 66.52 पर खुला है। जबकि, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 66.52 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपए की शुरुआत रुपया 66.52/$ के मुकाबले 66.72/$ पर खुला रुपए की रेंज फॉरेक्स एक्सपर्ट कहते है कि रुपया 66.50-66.80 की रेंज में कारोबार कर सकता है।

मंगलवार को रुपया में आई रिकवरी पिछले कई सत्र से रुपए में जारी गिरावट थम गई। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 66.52 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, रुपए की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 66.72 पर खुला था। वहीं, सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया भारी गिरावट के साथ 66.61 पर बंद हुआ था।

LIVE TV