केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर किंगमेकर के गिफ्ट से छूटे मोदी के पसीने, बेपर्दा किया सबसे बड़ा राज

केंद्र सरकारपटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर तंज कसा है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गंगा, गाय और तलाक को लेकर निशाना साधा। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रह चुके लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर तंज कसते हुए उनकी उपलब्धियां गिनाते हुए ट्विटर पर लिखा, “चाय-गाय, दंगा-गंगा, फीता-गीता, भ्रम-धर्म, तीन तलाक-तीन दलाल यही हैं न तीन साल की उपलब्धियां? तीन साल में और हुआ ही क्या है और होना भी क्या है?”

यह भी पढ़ें : अभी-अभी : ये चेहरा होगा देश का अगला महामहिम, लग गई सबकी मुहर, पीएम मोदी को नहीं है कोई…!

इधर, केंद्र सरकार अपने तीन वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। बिहार में भाजपा के नेता गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी सलाह ले रहे हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों लालू प्रसाद सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं और केंद्र सरकार, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

LIVE TV