
नई दिल्ली : 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के तारे गर्दिश में ऐसे गए कि उनकी लाइफ और करियर दोनों तबाह हो गए. ममता और उनके पति पर ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप हैं. इस मामले में अब मुंबई पुलिस उन्हें भगोड़ा घोषित करने की मांग करने जा रही है.
महाराष्ट्र पुलिस ने ममता और विक्की गोस्वामी को नशीले पदार्थों की बरामदगी संबंधी एक मामले में भगोड़ा घोषित कराने के लिए आज शहर की एक अदालत का रूख किया.
विशेष लोक अभियोजक शिशिर हिरे ने न्यायधीश एच एम पटवर्धन की अदालत को बताया कि जांच दल ने सभी पहलुओं पर विचार कर लिया है और एफेड्रीन बरामदगी मामले में वारंट भी जारी किया गया लेकिन वे गिरफ्तारी से बचते रहे.
हिरे ने कहा, ‘‘अब बस यही रास्ता बचा है कि अदालत उन्हें भगोड़ा घोषित करार दे.
इस मामले पर अदालत ने अपना फैसला सुनाने के लिए कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया. इस मामले में अदालत से फैसला आने के बाद पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ विचार करके आगे कदम उठाएगी.
मार्च में ठाणे की जिला अदालत ने कथित इंटरनेशनल ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी और उसकी सहयोगी और ममता कुलकर्णी के खिलाफ एफेड्रिन बरामदगी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था. दोनों ही भारत के बाहर हैं.
ठाणे पुलिस ने सोलापुर में एवोन लाइफसाइंस पर छापा मारा था और वहां से दो हजार करोड़ रूपए कीमत का करीब 18.5 टन एफेड्रिन बरामद किया था. पुलिस के अनुसार एफेड्रिन एवोन लाइफसाइंस से केन्या स्थित गोस्वामी के नेतृत्व वाले मादक पदार्थ गिरोह को भेजा जाने वाला था. पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
ममता पिछले कुछ साल से अपने पति और व्यापार साझेदार विक्की के साथ केन्या में रह रही हैं. विक्की गोस्वामी गुजरात के एक पुलिस अफसर का बेटा है.