रासना जूनियर हाई स्कूल मे लगी आग
मेरठ :सरूरपुर रोहटा बलाक के गाँव रासना मे उच्च प्राथमिक विधालय के कमरे मे संदिग्ध परिस्थितियों मे लगी आग । आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे कमरे मे रखा सामान जल कर राख हो गया सुचना देने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुँची| वहीं गाँव के लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया हालाँकि बाद मे दमकल कर्मियों ने पहुँचकर औपचारिकता पूरी की दोपहर करीब बारह बजे रासना मे उच्च प्राथमिक विधालय के कमरे से धुआँ निकलता देख वहाँ से गुजर रहे गाँव वालों ने सुचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी मौके पर गाँव के लोगों की भीड़ लग गई गाँव के लोगों ने ताला तोड़कर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया कमरे मे रखा सभी समान जलकर राख हो गया सुचना के दो घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुँची तो गाँव के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया तो बाद मे औपचारिकता के रूप मे दो सिफाही पहुँचे|