प्रीमियर लीग : लीवरपूल ने वेस्ट हाम को 4-0 से हराया

इंग्लिश प्रीमियर लीगलंदन| लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में रविवार रात को वेस्ट हाम को 4-0 से मात दी। लंदन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ लीवरपूल की चैम्पियंस लीग के अगले संस्करण में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार हैं।

मैच के पहले हाफ में डेनियल स्टुरिज ने 35वें मिनट में गोल दागकर लीवरपूल का खाता खोला।

इसके बाद दूसरे हाफ में वेस्ट हाम को गोल करने का एक भी अवसर न देते हुए लीवरपूल ने तीन और गोल दागे। टीम के लिए ये तीन गोल कोटिन्हो (57वें, 61वें मिनट) और डिवोक ओरीजी (76) ने किए।

लीग सूची में लीवरपूल 73 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वह चौथे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब से केवल एक अंक आगे है, वहीं वेस्ट हाम 42 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है।

LIVE TV