वकील की पत्नी ने खाया पुत्र के साथ जहर
मेरठ :किठोर क्षेत्र के मंसबपुरा गाँव मे शनिवार रात को एक वकील की पत्नी ने खोफनाक कदम उठाते हुए अपने दो बच्चों के साथ खुदखुशी करने का प्रयास किया महिला ने पहले खुद जहर खाया फिर अपने 14 साल के बेटे को भी जहर खिला दिया 12 साल की बेटी को जहर खिलाने से पहले उनके यहां किराए पर रहने वाली महिला ने देख लिया और बेटी के हाथ से सलफास की डिब्बी छिन ली मलाई बेटे को अस्पताल मे भरती कराया गया जहाँ उनकी हालत मे सुधार बताया गया है 15 दिन पहले भी किया था प्रयास पड़ोसियों ने बताया कि महिला काफी दिनों से तनाव मे थी उसने 15 दिन पहले भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था तब भी किराएदार महिला ने उसे देख लिया था और जहर को छिंनकर फेंक दिया था
वकील की पहली पत्नी भी कर चुकी है आत्महत्या
वकील करीब 20 साल पहले किठोर के मवाना रोड मकान पर पहली पत्नी के साथ किराए पर रहे थे उनकी पहली पत्नी ने करीब 14 साल पहले आत्महत्या कर ली थी 2 साल से चली रहा था पति पत्नी मे मनमुटाव -पडोसयो के अनुसार वकील और उनकी पत्नी के बीच पिछले 2 सालों से मनमुटाव चल रहा था दोनों मैं बातचीत नहीं होती थी