
नई दिल्ली। केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी आज एक बार फिर चर्चा में हैं। दर्शन के बाद हरिद्वार पहुंचे पीएम मोदी ने योगपीठ में रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। जिस मौके पर उन्हें राष्ट्रऋषि की उपाधि दे दी गई। वहीं यहां पहुंचने से पहले ही पीएम मोदी के विज्ञापन लगा उन्हें भगवान का वरदान बताया जाने लगा।
इस विज्ञापन में लिखा गया कि राष्ट्र के गौरव जिनमें भारत के सवा सौ करोड़ भारतीय अपने स्वर्णिम भविष्य का सपना देखते हैं, जो दिव्य और भव्य भारत बनाने में अखंड-प्रचंड पुरुषार्थ कर रहे हैं। इस राष्ट्र को ऋषि के रूप में भगवान के एक वरदान मिले हैं। केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ पहुंचेंगे, जहां वह रिसर्ज सेंटर का उद्धाटन करेंगे।
वहीं बाबा रामदेव ने ये घोषणा की है कि आज वो पीएम मो दी को राष्ट्रऋषि की उपाधि देंगे। ये उपाधि पीएम के सम्मान स्वरूप दी जाएगी। रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री के यहां आने से आयुर्वेद के अच्छे दिन आएंगे। उद्घाटन के लिए मोदी पतंजलि फेस 2 स्थित योग भवन जाएंगे। मोदी यहां उपस्थित करीब 30 हज़ार लोगों को संबोधित भी करेंगे।
पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट भारत में अपनी तरह का पहला क्लीनिकल ट्रायल करने वाला आयुर्वेद संसथान होगा। इसके माध्यम से आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों एवं औषधियों को विश्वभर में एक साइंटिफिक एवं ऑर्थेटिक मेडीसीन के रूप में मान्यता दिलाई जा सकेगी। इसके बाद भारत के आयुर्वेदिक दवाओं का एक बड़ा संस्थान बन जाएगा।