भारतीयों ने टाईम मैगज़ीन में लहराया परचम

priyanka-chopda_5719b9e06a636एजेंसी/ न्यूयाॅर्क : टाइम मैगजीन द्वारा विश्व में 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में जिन नामों को शामिल किया गया है। उनमें कई भारतीयों के नाम हैं। इस बार भारतीयों ने अपनी प्रतिभा का परचम इस मैगजीन में लहरा दिया है। इन हस्तियों में जहां व्यापार जगत की हस्तियां हैं वहीं फाइनांस एवं बैंकिंग और फिल्म के ही साथ खेल जगत और आईडी उद्योग की हस्तियां शामिल हैं।

रघुराम राजन, सानिया मिर्जा, प्रियंका चोपड़ा, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल आदि शामिल हैं। टाईम्स एडिटर द्वारा निर्धारित सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल नहीं किया गया है। वे बीते वर्ष पत्रिका के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं।

टाईम की ओर से जारी वार्षिक सूची में अमेरिकी कंपोजर लिन मैनुएल – मिरांडा, आईएमएफ की प्रमुख किस्टीन लेगार्ड और आॅस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता लिआनार्दो दी कैपरो के नाम भी शामिल हैं। ये कला, विज्ञान, समाज, टेक्नोलाॅजी आदि क्षेत्र से जुड़े हैं।

LIVE TV