धार्मिक आधार पर आरक्षण से भारत बन जाएगा पाकिस्‍तान

आरक्षणनई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि अगर धार्मिक आधार पर आरक्षण देना जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं जब देश के अंदर एक और पाकिस्तान बन जाएगा।

अंबेडकर जयंती पर भाजपा की तरफ से हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए नायडू ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार धर्म के आधार पर आरक्षण करने का फैसला लेती है, तो इससे लोगों के बीच असंतोष फैल सकता है।

नायडू ने कहा कि संविधान के निर्माता भीम राव अंबेडकर भी ऐसी किसी भी व्यवस्था के खिलाफ थे।

गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की बात कही गई है।

मालूम हो कि देश में मुस्लिमों की जनसंख्‍या को लेकर पहले भी कई बार बातें उठ चुकी हैं।

LIVE TV