
वाराणासी। जेट एयरवेज के एक विमान से एक पक्षी के टकराने के कारण बुधवार को करीब 150 यात्री वाराणासी हवाई अड्डे पर फंसे रह गए। यात्रियों ने जेट एयरवेज के प्लेन के खराब होने के बाद उसके असहयोग के रवैये पर अपनी नाराजगी जताई है।
विमान के कैप्टन के अनुसार, यह घटना विमान के उड़ान भरने के दौरान हुई। पक्षी के टकराने के कारण विमान के दाएं इंजन के तीन ब्लेड खराब हो गए। ऐसी स्थिति में विमाने को हवाई रनवे पर भी रोक दिया। विमान की जांच की गई तो पाया गया कि विमान के दाएं इंजन के ब्लेड को काफी क्षति पहुंची थी। साथ ही विमान में ब्लेड के टुकड़े फंसने से विमान को उड़ान भरने के काबिल नहीं पाया गया।
जेट एयरवेज के एक अधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली-खजुराहो-वाराणासी-नई दिल्ली के लिए उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 2423 उड़ान भरने के लिए फिट नहीं थी। इसके चलते इस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया।
विमान में सवार कुछ यात्रियों को नई दिल्ली से अन्य देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में सवार होना था, लेकिन वे सभी हवाईअड्डे पर फंसे रह गए। उनकी आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई या उन्हें इसे रीस्डयूल कराना पड़ा।
हवाईअड्डे के अधिकारियों को इस मामले में आगे के कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और यात्रियों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वे मुख्यालय से सूचना मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
यात्रियों ने हवाईअड्डा प्रशासन से सहयोग न मिलने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। कई यात्रियों ने जेट एयरवेज के इस रवैये की हवाई अड्डा अथारिटी से शिकायत की है। वहीं कई यात्रियों ने इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।