एजेंसी/ गुलाब जल एक प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन है जिसको लगातार लगाने से कई तरह की स्किन संबधी समस्याएँ खतम हो जाती हैं. चाहे सन बर्न हो गया हो या फिर स्किन को साफ करना हो, गुलाब जल काफी फायदेमंद होता है.
1. पुरूष इसे दाढ़ी बनाने के पश्चात प्रयोग कर सकते हैं. इससे जलन नहीं होती है.
2. गुलाब जल के प्रयोग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक बेहतरीन टोनर भी है.
3. रोज़ रात को इसे अपने चेहरे पर लगाएं और देखे की आपकी स्किन कुछ ही दिनों में टाइट हो जाएगी और झुर्रियां चली जाएगीं.
4. मुंहासों को दूर करने के लिए गुलाब जल से बेहतर कुछ भी नहीं है.
5. गर्मी में सर दर्द की समस्यां होने पर गुलाबजल आपको राहत दे सकता है. आप बस फ्रिज में रखे एकदम ठंडे गुलाबजल में भीगे कपड़े या रूई को 40-45 मिनट तक सिर पर रखें और देखे कैसे आपको आराम मिलेगा.
6. रुई लें और उसे गुलाब जल में डुबो कर अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. यह न केवल चेहरे को अंदर से साफ करेगा बल्कि रोम छिद्र को भी खोलेगा और स्किन को फ्रेश बना देगा.