आ गया वह दिन… जब आमने सामने होंगे पीएम मोदी और ममता बनर्जी!

मोदी और ममताकोलकाता: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए आयोजित होने वाले रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हो सकती है। करीब आठ महीनों बाद मोदी और ममता आमने सामने होंगे। रात्रिभोज का आयोजन शुक्रवार को दिल्ली में होगा।

इस दौरे में भारत और बांग्‍लादेश के बीच 35 समझौतों और एमओयू पर हस्‍ताक्षर होने की संभावना है। ये ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और सहयोग के अलावा दोनों देशों के बीच सीमा पर बेहतर सुरक्षा को बढ़ावा देंगे।

इसके साथ ही भारत से रेलवे, सड़कों और जलमार्ग जैसे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए करीब 5 अरब डॉलर का नया क्रेडिट होने की उम्मीद है।

इसके साथ ही रेलवे, सड़कों और जलमार्ग जैसे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भारत से भी 5 अरब डॉलर की एक नई क्रेडिट की घोषणा की उम्मीद है। पिछले साल, ढाका ने चीन से दो सबमरीन खरीदी थीं. पिछले साल ढाका ने चीन से दो पनडुब्बियां खरीदी थीं।

संभावना है कि ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर उनके राज्य को मिलने वाले अनुदान तथा विवादित तीस्ता जलबंटवारा मामले पर बातचीत करेंगी. लेकिन ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले कहा था, “मुझे संधि के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।”

LIVE TV