डेयरडेविल्स ने मदर डेयरी के साथ बढ़ाया करार

आईपीएलनई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने सोमवार को दुग्ध उत्पाद बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी-मदर डेयरी के साथ अपने करार को टी-20 लीग के 10वें संस्करण तक के लिए बढ़ा लिया है। आईपीएल का अगला संस्करण बुधवार से शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़े : सर्वे : 67 फीसदी अमेरिकी भूख और बेघर होने को लेकर चिंतित

कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस करार के तहत कंपनी डेयरडेविल्स की मुख्य प्रायोजक होगी और टीम की जर्सी पर उसका नाम होने के साथ बाजु पर कंपनी का लोगो भी होगा।

यह भी पढ़े : न पाकिस्तान न ही कश्मीर ये है देश की सबसे बड़ी टेंशन, मोदी भी नहीं जानते कैसे होगा खात्मा

मदर डेयरी के महाप्रबंधक एस.नागाराजन ने कहा, “दिल्ली के साथ हमारा जुड़ना स्वाभविक है क्योंकि हम दोनों एक ही शहर से ताल्लुक रखते हैं और यहीं से निकले हैं। इस करार को आगे बढ़ाना हमारे लिए मौका है अपने शहर के लोगों के और करीब पहुंचने का।”

इस करार पर डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने कहा, “हम मदर डेयरी के साथ अपना करार बढ़ा कर खुशी महसूस कर रहे हैं। दोनों ब्रांड दिल्ली के होने के अलावा स्वस्थ जिंदगी जीने पर ध्यान देते हैं इसलिए हम एक दूसरे के लिए सही साझेदार हैं।”

LIVE TV