खेत में युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
मथुरा|कोतवाली सुरीर क्षेत्र के गाँव लोहई के पास एक खेत में एक युवक मशीन् से भूसा निकाल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी गांव निठावरी का एक किसान आया और मशीन से अपने खेत में भूसा निकालने की जिद करने लगा। इसी तकरार में युवक को गोली मार दी। युवक की मौत हो गई।
मृतक सुरेन्द्र (25) निवासी गांव पाइन्दापुर थाना गौड़ा जिला अलीगढ । आरोपी कुक्की निठावरी गाँव का रहने वाला है।