यूपी के लड़के से हार गए मोदी लेकिन फिर भी पप्पू हुआ फेल

पीएम मोदी को पछाड़लखनऊ। यूपी में चुनावी जंग जारी है, लेकिन चहेतों का फैसला कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है। अभी तक माना जा रहा था कि पूरे देश में पीएम मोदी का नाम सर्वोपरि था। लेकिन ताजा आकड़ों के अनुसार अब वह जगह पीएम मोदी को पछाड़ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हासिल कर ली है।

पीएम मोदी को पछाड़ अखिलेश निकले आगे

बता दें यूपी चुनावों के साथ ऑनलाइन दुनिया में भी एक जंग जारी है। इस जंग में लोग अपने चहेते चेहरों को जमकर वोट दे रहे हैं। इस जंग का परिणाम बेहद ही चौंका देने वाला है।

इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कई कदम आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सबसे पीछे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती तीसरे नंबर पर है।

हम बात कर रहे हैं गूगल सर्च ट्रेंड्स की। दरअसल फरवरी के 19 दिनों में ज्यों-ज्यों यूपी में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही हैं त्यों-त्यों गूगल पर अखिलेश यादव की पूछ बढ़ रही है। कम से कम आंकड़े तो यही कहते हैं।

ख़बरों के मुताबिक़ ये आंकड़ों सिर्फ यूपी की स्थिति को दर्शाते हैं। सर्च ग्राफ देखने पर आपको पता चलेगा कि कैसे चारों नेताओं के बीच फासला आ गया है।

इसमें नीली रेखा अखिलेश, लाल नरेंद्र मोदी, पीली राहुल और हरी मायावती के बारे में गूगल सर्च का ट्रेंड बताती है। अहम बात ये है कि इसमें अखिलेश यादव बाजी मार ले गए।

इस ग्राफ के मुताबिक (अगर 100 का आंकड़ा मान लें तो) फरवरी में यूपी में अभी तक 73 लोगों ने गूगल पर अखिलेश के बारे में सर्च किया।

वहीं, 60 लोगों ने नरेंद्र मोदी के बारे में सर्च किया। राहुल की पूछ गूगल पर इन दोनों के मुकाबले बहुत कम सिर्फ 25 लोग कर रहे हैं। वहीं, मायावती के बारे में 29 लोगों ने गूगल पर पड़ताल की।

फिलहाल इस आंकड़े पर यूपी के भविष्य को तय करना मुश्किल होगा, लेकिन संभावना अखिलेश यादव की ओर दिखती जान पड़ रही है।

 

LIVE TV