एजेंसी/मालदा : पश्चिम बंगाल की चुनावी सरगर्मी के बीच मालदा में एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया। ये बैग तब बरामद किया गया जब इससे थोड़ी ही दूरी पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी की चुनावी सभा चल रही थी। आशंका है कि इस बैग में बम हो सकती है।
सभा से बैग मिलने तक की दूरी महज 100 मीटर बताई जा रही है। बैग की खबर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। बैग शहर के पोस्ट ऑफिस एरिया से पाया गया। दोपहर के 2 बजे इरानी रैली को संबोधित करने वाली थी।
लेकिन फिलहाल रैली के स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस साल की शुरुआथ में मालदा के कालियीचक पुलिस थाने पर लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था और कई वाहनों को जला दिया गया था।