आग लगने से 11 घर तबाह एसडीएम ने दी सहयोग राशि            

मऊ: सदर तहसील अंतर्गत जयसिंह पुर में करीब 11 बजे अचानक आग लग गयी। इसकी सुचना पाते ही मौके पर उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह अपने कर्मचारियो संग पहुच गये। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी की जब तक आग को बुझाने के लिये लोग कुछ कर पाते कि तब तक करीब 11 घर जल कर ख़ाक हो गये। पीड़ितो की स्थिति को गंभीर देखते हुये । एसडीएम ने पीड़ित प्रमिला, रामअवध ,गुलाब, मनोज, राजनीकान्त, भोला, सुरेन्द्र, मुन्ना आदि को 9 हजार का चेक प्रदान किये तथा शिवकुमार ,मणिधर, राजेन्द्र आदि को 7900 का चेक प्रदान किये साथ ही प्रत्येक परिवार को 30 किलो चावल 5 किलो आटा 3 किलो आलू एक किलो प्याज तेल सहित अन्य खाने सम्बन्धी चीजे त्वरित प्रदान  किये। एस डी एम् की त्वरित कार्यवाही से पीड़ित सहित स्थानीय लोग के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

LIVE TV