
कोलकाता। बहुत हो गया तमाशा, अब आईडिया और वोडाफोन मिलकर ऐसी योजना बना रही हैं जिससे रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी के दिन लद जाएंगे । क्रेडिट स्विस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर मिलकर एक नई कंपनी का निर्माण करेंगी जिसके सामने रिलायंस जियो भी फीकी पड़ती नजर आयेगी।
खबरों के मुताबिक आइडिया और वोडाफोन मिलकर एक हो जाते हैं तो दोनों कंपनियों का नेटवर्क कैपिसिटी शेयर एक होकर 35 पर्सेंट हो जाएगा, इसके होने से रिलायंस जियो पीछे रह जाएगा जिसका मौजूदा समय में नेटवर्क शेयर 31 पर्सेंट है।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो वर्तमान समय में ओवरऑल नेटवर्क कैपिसिटी के मामले में देश में टॉप पर है। भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी से मजबूती से निपटने के लिए वोडाफोन इंडिया और आइडिया में विलय को लेकर बातचीत जोरो पर है।
क्रेडिट स्विस के की एक रिपोर्ट के अनुसार इन दोनो कंपनियों के विलय से बनने वाली नई कंपनी का स्पेक्ट्रम मार्केट शेयर 26 प्रतिशत हो जाएगा। इस मामले में यह कंपनी एयरटेल को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। जबकि भारती एयरटेल 21 पर्सेंट स्पेक्ट्रम के साथ पहले स्थान पर है। वहीं इस कैटेगरी में रिलायंस जियो 17 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है।
क्रेडिट स्विस ने यह भी दावा किया कि रिलायंस जियो डेटा नेटवर्क के कैपिसिटी शेयर मामले में पहले नंबर पर ही रहेगा। वहीं वोडाफोन और आइडिया, जो निजी तौर पर 3जी और 4जी स्पेक्ट्रम की क्षमताओं में पीछे हैं। लेकिन दोनों मिलकर जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में आ जाएंगे।