लखनऊ। गोमतीनगर के खरगापुर में बुधवार को एक डांस टीचर का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिवारीजनों ने टीचर के दोस्तों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।1मूलरूप से बुधौली जाफरगंज फतेहपुर निवासी जगरूप वर्मा का बेटा अभिषेक यहां सरस्वतीपुरम खरगापुर में डॉ. विनोद कुमार यादव के मकान में किराए पर रहता था। भाई नितिन के मुताबिक अभिषेक बच्चों को डांस सिखाता था और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार को नितिन ने अभिषेक को फोन मिलाया, लेकिन उसका नंबर बंद बता रहा था। दो दिन तक भाई से संपर्क न होने पर नितिन अपने दोस्तों के साथ सरस्वतीपुरम पहुंचा। दरवाजा भीतर से बंद था और आवाज देने पर अभिषेक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसपर नितिन ने दरवाजा तोड़ दिया, अंदर छत के कुंडे व गमछे के सहारे अभिषेक फंदे पर लटका मिला। 1दोस्तों ने मुङो बर्बाद कर दिया 1सुसाइड नोट में अभिषेक ने दो दोस्तों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। नोट में लिखा है कि ‘मेरे दोस्त शलभ व अरशद ने मुङो बर्बाद कर दिया’। अभिषेक ने मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।