बाईक दुर्घटना में एक की मोत एक की हालत नाजुक
थाना नवाबगंज के नानपारा मार्गपर बीजेगाव के पास बीती रात्रि 9 बजे गब्बर पुत्र शमशेर निवासी नीमनिहारा ,गुल्लेदास उर्फ़ लल्लू निवासी नीमनिहारा थाना नवाबगंज नानपारा से घर लौटते समय बाइक असंतुलन खोने से पेड़ में टकरा गई जिस में गुल्लेदास की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में साँस बंद हो गई, जब क़ि गब्बर की हालत नाजुक बताई जा रही हैं|