
पणजी| भाजपा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रवार को एक रैली में किया गया यह वादा कि पार्टी के ‘भ्रष्ट्र नेताओं के खिलाफ दो मिनट के अंदर कार्रवाई’ करें ‘उस दिन का सबसे अच्छा मजाक’ था।
राहुल ने दक्षिण गोवा की एक जनसभा में अपनी पार्टी के भ्रष्ट नेता के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प लिया था।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता दामू नाइक ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह एक तानाशाह की तरह बोल रहे हैं। वह कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं से दो मिनट में कैसे निपट सकते हैं? यह उस दिन का सबसे अच्छा मजाक था।
यह भी पढ़ें: ले. जनरल बिपिन रावत नए थलसेनाध्यक्ष, एयर मार्शल बीएस धनोआ एयरफॉर्स के नए प्रमुख
राहुल गांधी ने मडगांव शहर में एक रैली में कहा था, “पांच वर्षो में हमलोग एक चमकता गोवा देंगे और यदि गोवा में जरा सा भी भ्रष्टाचार हुआ तो हम लोग शत प्रतिशत कड़ी कार्रवाई दो मिनट में करेंगे।”
नाइक ने यह भी कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में शुमार राहुल गांधी की रैली में केवल 10-12 हजार लोग ही पहुंचे थे जबकि हर विधानसभा में होने वाली भाजपा की रैलियों इतने लोग आ जाते हैं।