जेसीबी की टक्कर से स्कूल की दीवार ढही, तीन बच्चों की मौत

जेसीबीकन्नौज। उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के रोहली स्थित प्राथमिक विद्यालय में सड़क निर्माण के दौरान बेकाबू जेसीबी ने स्कूल की दीवार में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से स्कूल की दीवार और लेंटर गिर गया। इस हादसे में तीन बच्चों की दबकर मौत हो गई, जबकि दो दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, तालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम रोहली में सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी की टक्कर से विद्यालय की दीवार और लेंटर ढह गया, जिसकी चपेट में आकर करीब दो दर्जन बच्चे दब गए। दीवार के मलबे में दबने से वंदना पुत्री जयसिंह, रिंकल पुत्र रूपलाल व जाह्नवी पुत्री इंद्रेश ने मौके पर दम तोड़ दिया।

वहीं पिंकी पुत्री मनोज, नेहा पुत्री बालक राम, खुशबू पुत्री ब्रजेंद्र, प्रांशु पुत्र मानसिंह, पुनीता पुत्री पातीराम, जितिन पुत्र संजू, अरुण कुमार पुत्र प्रमोद, काशी पुत्र प्रमोद, अर्पित पुत्र राम बाबू, दिव्या पुत्री धर्मेद्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को पुलिस ने सीएचसी गुरसहायगंज भिजवाया है।

हादसे के बाद रोलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर जिलेभर में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस अफसर पहुंच गए हैं। लोगों में इस अप्रत्याशित घटना को लेकर नाराजगी है।

LIVE TV