सफाई कर रहे तीन मजदूरो की टैंक के अंदर दम घुटने से मौत

images (29)हापुड़ के  ब्रजनाथपुर शुगर मिल मे उस समय हड़कंप मच गया जब शीरे के टैंक की सफाई कर रहे तीन मजदूरो की टैंक के अंदर दम घुटने से मौत हो गयी आप को बता दे की हापुड़ के हाफिजपुर थाना छेत्र स्थित ब्रजनाथपुर शुगर मिल मे शीरे के टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरो की दम घुटने से मौत हो गयी वही इन तीन मजदूरो की मौतों का शुगर मिल की लापरवाही का नतीजा है शीरे के टैंक की सफाई करने उतरे इन तीन मजदूरो को टैंक सफाई करने के लिए किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण शुगर मिल की तरफ से उपलब्ध नहीं कराये गए थे जिस  वजह से टैंक के अंदर दम घुटने से तीनो की मौत हो गयी अब देखना होगा की शुगर मिल की इस बड़ी लापरवाही के खिलाफ पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

बाइट डॉ श्याम।

बाइट रवि मजदुर

बाइट सिराजुद्दीन मजदुर

LIVE TV