महिला ने आप विधायक के पिता समेत दो पर लगाया गैंगरेप का आरोप, केस दर्ज

आप विधायक के पितानई दिल्ली। दिल्ली में एक 24 साल की महिला ने आप विधायक के पिता समेत दो नेताओं पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि रामप्रताप गोयल और भूपेंद्र बिड़लान ने टिकट का झांसा देकर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया।

भूपेंद्र बिड़लान आम आदमी पार्टी के विधायक राखी बिड़लान के पिता हैं और राम प्रताप पार्टी में जिला कोषाध्यक्ष है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज..

महिला की शिकायत पर रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने आम आदमी पार्टी  के दोनों नेताओं के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आउटर दिल्ली के डीसीपी एन.एन.तिवारी ने कहा कि हमने केस दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की, फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बीजेपी ने माँगा केजरीवाल से जवाब

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के महिला विरोधी चरित्र का पर्दाफाश हुआ है।

उपाध्याय ने कहा कि सीएम केजरीवाल को आम आदमी पार्टी में महिलाओं पर अत्याचार और यौन शोषण पर दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए।

बीजेपी नेता ने कहा कि आप ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में महिलाओं को सुरक्षा देने का अपना वायदा पूरा करने का भी कोई कोशिश नहीं की।

LIVE TV