आज का इति‍हास : आज ही हुआ था हवाला कांड का खुलासा

25 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं

आज का इति‍हास

1999 – आठवें सैफ खेलों का काठमांडू में उद्घाटन।

2000 – यमन में रिफ्ट वैली बुखार से 211 लोग मरे, सिडनी ओलम्पिक में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक माइकल जॉनसन तथा केथीफ़्रीमेन ने जीता।

2001 – सऊदी अरब ने तालिबान मिलिशिया से संबंध तोड़ा।

2003 – गयूम ने मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव छठी बार जीता।

2006 – पाकिस्तान के 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार सिंध के थारपाकर ज़िले के निवासी हिन्दू युवक दानेश को पाक सेना में शामिल किया गया। यमन के निवर्तमान राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह एक बार फिर देश के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित। अंतरिक्ष की सैर पर निकली ईरान की पहली महिला अनुशेह अंसारी ने देश के इतिहास में नया अध्याय रचा। दलाई लामा को भारतीय नागरिकता देने की मांग।

2007 – नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के नेतृत्‍व वाली नेपाली कांग्रेस (डेमोक्रेटिक) पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ।

2009 – भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग पाँच हज़ार करोड़ रुपये के हवाला नेटवर्क का भण्डाफोड़ किया।

25 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

1914 – चौधरी देवी लाल – भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के पुरोधा, किसानों के मसीहा, महान स्वतंत्रता सेनानी, हरियाणा के जन्मदाता।

1916 – दीनदयाल उपाध्याय, महान चिंतक और संगठक।

1920 – सतीश धवन – भारत के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक।

1939 – फ़िरोज़ ख़ान – प्रसिद्ध अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता-निर्देशक

25 सितंबर को हुए निधन

2010- कन्हैया लाल नंदन- वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार।

1989- सुदर्शन सिंह चक्र- साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी

LIVE TV