6200 गोशालाओं में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 6200 गोशालाओं में शुक्रवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसको लेकर सीएम योगी ने निर्देश जारी किए हैं। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि पहली बार जन्माष्टमी का उत्सव गोशालाओं में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है।
सीएम का उद्देश्य है कि इस कार्यक्रम के जरिए गो सेवा के प्रति लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझे। सीएम के निर्देश के बाद जन्माष्टमी मनाने को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं। कई गौशालाओं में झांकी भी बनाई जा रही है। इसके साथ गोशालाओं में रंग-रोगन और साफ-सफाई का काम भी जारी है। श्रीकृष्ण का जन्म होते ही सभी लोग भगवान की पूजा अर्चना करेंगे।