62 साल के पाकिस्तानी सांसद ने 14 साल की बच्ची से किया निकाह
पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। एक 62 वर्षीय सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी ने एक 14 साल की नाबालिग बच्ची से शादी कर ली है। खबर मिलते ही सरकार ने पुलिस जांच के आदेश दे दिये है। सलाहउद्दीन बलूचिस्तान के चित्राल से सांसद हैं। पुलिस ने बताया कि एक एनजीओ ने इस शादी की जानकारी दी है।
‘द डॉन’ के अनुसार, बच्ची के स्कूल ने उसका जन्म प्रमाणपत्र मीडिया के सामने पेश किया। इसमें उसकी जन्म की तारीख 28 अक्तूबर 2006 बताई गई है। इसके बाद एक स्थानीय एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब इसकी जांच की जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान में 16 वर्ष से कम की लड़की की शादी गैरकानूनी है इससे कम उम्र में शादी की जाती है तो कानूनी तौर पर यह गुनाह माना जाएगा और इसके लिए सजा भी हो सकती है।