ओडिशा : किसानों को बांटे गये 60 हजार मोबाइल फोन
भुवनेश्वर। सहकारिता मंत्री एस.एन.पात्रो ने बुधवार को कहा कि ओडिशा सरकार ने कृषि गतिविधियों व बाजार सूचना संबंधी जानकारी तक पहुंच बनाने में किसानों की मदद के लिए करीब 60,000 मोबाइल फोन मुफ्त वितरित किए हैं। कांग्रेस सदस्य नाबा किशोर दास को दिए एक लिखित उत्तर में मंत्री ने राज्य विधानसभा को बताया कि 59,282 फोन विनियमित विपणन समितियों (आरएमसी) के जरिए वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि अन्य किसानों को भी चरणों के तहत मोबाइल फोन दिए जाएंगे क्योंकि राज्य सरकार ने इसके लिए बजट में आवंटन किया है। इसके लिए एक निविदा जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:- भाजपा के ‘शत्रु’ ने दागा बड़ा सवाल, बोले- गुजरात में बीजेपी हारी तो कौन लेगा जिम्मेदारी
मंत्री ने कहा कि अगले साल मार्च तक किसानों में ज्यादा मोबाइल बांटे जाने का प्रस्ताव है।
यह भी पढ़ें:- गुजरात चुनाव : दूसरे चरण से ठीक पहले खेल गए राहुल, कटघरें में खड़ी कर दी भाजपा की विश्वसनीयता
पात्रो ने कहा कि 2013-14 में किसानों के बीच 18,000 मोबाइल फोन बांटे गए, जबकि 2016-17 में 41,282 मोबाइल फोन किसान क्रेडिट कार्ड धारक महिला किसानों को दिए गए।
यह भी देखें:-