ऋचा चड्ढा ने 60 वर्षीय शूटर दादी का किरदार निभाने वाली तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की प्रशंसा करते हुए कही ये बात

गैंग्स ऑफ वासेपुर में उम्रदराज महिला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर से उनके फिल्म सेलेक्शन को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

ऋचा चड्ढा ने 60 वर्षीय शूटर दादी का किरदार निभाने वाली तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की प्रशंसा करते हुए कही ये बात

बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने फिल्म सांड की आंख में बूढ़े किरदार सेलेक्ट करने पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बड़े स्क्रीन पर इन एक्ट्रेसेज को उम्रदराज महिला का किरदार निभाते हुए देखकर अच्छा लग रहा है. फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में रिचा ने 24 साल की उम्र में एक मां और दादी का शानदार किरदार निभाया था. यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट था.

जानिए बहुत जल्द WhatsApp जैसा एप लॉन्च करेंगी मोदी सरकार, होगा आधिकारिक इस्तेमाल…

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान रिचा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि आज एक्ट्रेसेज डायवर्स (विविध) और चैलेंजिंग रोल्स कर रही हैं. मुझे लगता है कि ये शानदार है क्योंकि असल में एक्टर्स की उम्र यहां है, अच्छे कंटेट यहां है. तापसी और भूमि जो कि स्क्रीन पर बूढ़े कैरेक्टर्स निभा रहे हैं यह असाधारण है.’

https://www.instagram.com/p/BzAthIujxOG/?utm_source=ig_embed

‘हो सकता है कि ये सही कास्ट नहीं हैं क्योंकि उम्र में बड़ी हीरोइनों को कास्ट करने को लेकर बहस हो चुकी है, लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म मेकर्स ने कुछ सोचकर ही इन दोनों को सांड की आंख में कास्ट किया है.

इसलिए मुझे खुशी है कि एक्ट्रेसेज असल जिंदगी में इस तरह के चैलेंज ले रही हैं. वे ऐसे रोल्स कर रही हैं जो कि पारंपरिक तौर पर नॉन-ग्लैमरस माना जाता है. सभी ने किया है… दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक और मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के लिए यह बड़ा दौर है.’

https://www.instagram.com/p/BwTS7R1hYlh/?utm_source=ig_embed

वहीं गैंग्स ऑफ वासेपुर को सात साल पूरे होने पर रिचा ने कहा कि फिल्म में उनकी उम्र से बड़े किरदार निभाना उनके लिए मिला-जुला वरदान था. उन्होंने कहा कि ‘फिल्म में मैं अपने से उम्र में बड़े एक्टर्स की मां बनीं थी. मुझे लगा था कि मैं कोई गलती कर रही हूं, क्योंकि शूटिंग के वक्त लोग मुझे अजीब तरह के रोल्स के लिए रिक्वेस्ट करने लगे थे. मुझे लगा था कि मैं शायद स्टीरियोटाइप हो जाउंगी और मेरा करियर खत्म हो जाएगा. सभी लोग मुझे इस कैरेक्टर के जरिए देखने लगे थे, हालांकि इस फिल्म ने शानदार थी और मेरे लिए मिला-जुला वरदान क्योंकि आज भी कुछ स्टीरियोटाइपिंग के कुछ पहलू हैं जिनसे मुझे आज भी निपटना और लड़ना होता है.’

PNB मामला:स्विस अधिकारियों ने नीरव मोदी,बहन के 4 खातों पर लगाई रोक

वर्कफ्रंट की बात करें तो रिचा के आने वाली फिल्मों में पंगा और सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती शामिल है. रिचा ने अब तक गैंग्स ऑफ वासेपुद पार्ट-1 और पार्ट-2, मसान, गोलियों की रासलीला रामलीला, फुकरे, फुकरे रिटर्न्स, दास देव, लव सोनिया आदि फिल्मों में काम किया है.

LIVE TV