मसूरी स्थित भारत तिब्बत सीमा पर धूमधाम से मनाया गया 57वां पुलिस स्थापना दिवस

रिपोर्ट – सुनील सोंनकर
मसूरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने 57वां स्थापना दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर में पर अकादमी परेड ग्राउण्ड में आईटीबीपी सैनानी प्रशिक्षण बेनुधर नायक नें अकादमी के अधिकारियों, बहादुर हिमविरों साथियों की उपस्थिति में सुस्ज्जित हथियार बंद परेड की सलामी ली।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने 57वां स्थापना दिवस

वहीं इस मौके पर अधिकारियों को उनके बल में विषेश योगदान और उच्चतम कार्यो के लिये तीन अधिकारियो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। बेनुधर नायक ने बल के सभी अधिकारियों एंव जवानों को बल के स्थापना दिवस की बधाई दी व बल के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराते हुए बल के अधिकारियों एवं जवानों को उन्नत, प्रतिश्ठित बनाने एवं देश के प्रति वफादार बनने की प्रेरणा दी व आहवान किया कि देश के बदलते सुरक्षा परिदृष्य को ध्यान में रखते हुए चुनौतियों का सामना शौर्य, दृढ़ता एवं कर्मनिश्ठा से कर बल व देश का नाम रौशन करें।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने र्इजाद की नई टेक्नोलॉजी, जो 2019 चुनाव में करेगी नैया पार

आईटीबीपी सैनानी प्रशिक्षण बेनुधर नायक ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी देश के बार्डरों के साथ आंतरिक सुरक्षा में कार्य कर रहा है। जिसमें कई वीवीआईपी की सुरक्षा का कार्य भी देख रहा है। उन्होने बताया की उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के तहत आपदा बचाव राहत में किये गए उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया जा रहा है, जो बल के किये गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट करेगा सीबीआई की किस्मत का फैसला, शुक्रवार को होगी सुनवाई

LIVE TV