51,000 रुपये हुआ सोना, चांदी में आई 180 रुपये की गिरावट जानें, गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

pragya mishra

एमसीएक्स( MCX) पर सोना करीब 0.15 फीसदी यानी 77 रुपये की गिरावट के साथ 50,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया और वहीं चांदी 0.32 फीसदी यानि 180 रुपये की गिरावट के साथ 56,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही ।

बता दें कि आज सुबह से देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी का बिजनेस शुरू हो गया है।आपको बता दें कि देश के अधिकत्तर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है ऐसा इसलिए होता हैं क्योकि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार(international market) के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में इनका रेट अलग-अलग होता है। अमेरिकी (red hot US inflation) मुद्रास्फीति के रेड हॉट आंकड़ों के बाद गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिससे आगामी फेड नीति बैठक में भारी दरों में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई।

फेडरल रिजर्व को 26-27 जुलाई को अपनी नीतिगत बैठक में 100 (basis points rate) आधार अंकों की दर में बढ़ोतरी के साथ आसमान छूती मुद्रास्फीति(inflation) के साथ अपनी लड़ाई तेज करते हुए देखा गया है।

आइए जानें आज किस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार

LIVE TV