आमिर को अब आई समझ, पहली बार पीएम मोदी के सामने झुकाया सिर

500-1000 के नोट बैन पर आमिरमुंबई। बीते साल असहिष्‍णुता पर विवादित बयान देकर मोदी समर्थकों का निशाना बने एक्टर आमिर खान के सुर बदल गए हैं। 500-1000 के नोट बैन पर आमिर खान ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।

पीएम के फैसले पर आमिर ने कहा, ‘500-1000 के नोट बैन से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुझे भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। मेरी फिल्म पर भी इससे कोई असर नहीं आएगा।’

 

500-1000 के नोट बैन पर आमिर खान यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘भारत के लोग इस वक्त जिस मुश्किल को झेल रहे हैं, वह थोड़े वक्त की है। लेकिन यह फैसला देश के लिए जरूरी है। मैं इस फैसले के साथ हूं।’

आमिर खान का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब उनकी फिल्म दंगल की रिलीज डेट करीब आ रही है। प्रधानमंत्री के फैसले के तहत 31 दिसंबर तक 500-1000 के नोट आसानी से वापस हो जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च तक भी यह व्यवस्था लागू रहेगी, लेकिन तब विशेष परिस्थितियों में ही बैंक नोट वापस लेगा।

वहीं, आमिर खान की फिल्म दंगल की रिलीज डेट 23 दिसंबर है। माना जा रहा है कि आमिर अपनी फिल्म के बेहतर कलेक्शन के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी आमिर खान के खिलाफ ऐसे ही बयान सामने आ रहे हैं।

आमिर बीते एक साल से विवाद में हैं। असहिष्‍णुता पर उनका बयान अब भी लोगों के जहन में है। पाकिस्तान के एक आतंकी से उनके रिश्‍तों की खबरें सोशल मीडिया पर अब भी वायरल हो रही हैं। यही वजह है कि आमिर के किसी भी बयान पर विरोध शुरू हो जाता है।

LIVE TV