मोदी सरकार का नया ऐलान, बेरोकटोक चलाइए 500 और 1000 के नोट!
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोट पर बैन की घोषणा की थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल, रेलवे, एयरपोर्ट, सरकारी दुकानें सहित 12 जगहों पर 72 घंटे की छूट दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। यह छूट आज यानि 24 नवंबर को समाप्त हो रही है। इसी बीच सरकार ने एक दिसंबर तक सभी टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है।
Extension on exemption of old notes for essential services under consideration, decision on extending deadline by evening: Govt sources
— ANI (@ANI) November 24, 2016
500 और 1000 के नोट पर राहत
लोगों को राहत देते हुए सरकार ने इसी बीच टोल टैक्स एक दिसंबर तक सभी टोल फ्री कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक लोगों को हो रही परेशानी को संज्ञान में लेते हुए सरकार हॉस्पिटल, रेलवे, एयरपोर्ट, सरकारी दुकानें सहित 12 जगहों पर छूट की समय सीमा और बढ़ा सकती है। इसकी आधिकारिक पुष्टि देर शाम को हो सकती है।
#Demonetisation: Toll tax exemption on highways extended till December 1.
— ANI (@ANI) November 24, 2016