50 हज़ार के करीब पहुंचा कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक के 1700 लोगों की हुई मौत

देश भर में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पूरे देश की बात करें तो यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 हज़ार के पास पहुंच गया है। वहीं अब तक करीब 1700 लोगों की मौत भी सामने आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार(6 मई) सुबह 8 बजे तक देश भर में कुल 49,391 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 33,514 मरीज फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं 14,183 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1694 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश के अंदर 2958 मामले सामने आ चुके हैं।इस दौरान देश में कुल 126 लोगों की मौत सामने आई है।

LIVE TV