48 घंटे में भारत छोड़ो पाकिस्तानी कलाकारों वरना…

मुंबई। राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को धमकाया है कि वे 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान चले जाएं। एमएनएस के नेता ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकार तो मार खाएंगे ही, साथ में जो निर्माता/निर्देशक इनके काम दे रहे हैं उनको भी पीटेंगे। उरी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के लोगों में सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ गई है। ट्विटर पर #NoVisaToPakArtist और #BanPakArtists जैसे हैशटैग ट्रेंड कराने की कोशिश की जा रही है।

सिंगर अभिजीत ने निर्माता/निर्देशक करण जौहर और महेश भट्ट के लिए ट्विटर पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा पाकिस्तान के कलाकारों को यही लोग खाना खिला रहे हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/778231914717208576

एमएनएस ने कहा, पाकिस्तान एक तरफ भारतीय जमीन को खून से रंग रहा है। दूसरी तरफ वहां के कलाकार भारत आकर कमाई कर रहे हैं। पाकिस्तान को अपना दोहरा व्यवहार बंद करना होगा। एमएनएस की स्पष्ट सोच है कि पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई होनी चाहिए। भारत हमेशा से पाकिस्तान के साथ शांति का पक्षधर रहा है लेकिन हम कब तक पाक की मक्कारी को सहन करते रहेंगे।

एमएनएस ने कहा है कि वो करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और शाहरुख खान की ‘रईस’ को रिलीज नहीं होने देंगे। क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार हैं।

LIVE TV